जिसमें मैं बंधी बँधकर जो दीप बनी

वह बिंब जिसमें मैं बँधी , बँधकर भी स्वतंत्र सदा 

आत्मरुप निर्बंध रही , वही सच्चा बंधन था

जिसे मैंने कभी तोड़ा नहीं 

जिसका मोह मैंने कभी छोड़ा नहीं

आँधियों की झंझा में भी उर में

जलता रहा विश्वास का दीप अखंड

चट्टान पर गर पड़े हथौड़ो के वार कई

वह अंत में सुंदर साकार मूरत ही बनी

कठिनाइयों से ही तो जीने का तेज मिला

स्व की पहचान परहित संवेदना संज्ञान

द्वेष - द्वंद्व अज्ञान से पार वही सच्चा ज्ञान 

उर में छिपा विश्वास प्रेम का अमर

हर भेद - व्यवधानों के पार कर्म ही जीवनाधार

रह - रह दे जाता जो संदेश यह सुंदर 

वह अज्ञात अनाम जिसके बंधन में मैं बँधी

बँधकर जो दीप बनी

पहले - पहल तो थी मात्र सौंदर्य की ही उपासिका

असल परख तो भूला बैठी थी  

अहं अज्ञान की काली अँधेरी कारा में   

‘ मैं ʼ बंदी थी

मुक्तचेतना के आकाश में ही स्वर्ण - विहान

अंतरालोक प्रकाश मिला एक नई आशा का तेज

भ्रमित पथिक का जो पथ - प्रकाश बना

खोए हुए जीवन को फिर एक विश्वास मिला

जो अब तक थे अपने में ही बंद

सुने नहीं थे गीत प्रेम के अमर

देखा ही न था जग सुंदर 

व्यर्थ जो अंधाधुंध चकाचौंध में ही दौड़े थे

छल कपट से आवृत मलीन वहाँ विषम  

अँधेर नगरी में अब दीपालोक पवित्र 

अन्तर्उर उजियाला भरता है

निर्मुक्त निर्विकार दृश्य जो चुपचाप हिये में उतरता है 

स्थूल से सूक्ष्म की अनन्त यात्रा में

वह अनन्त आभा समेटे दीप प्रकाश की

चेतना सत्यं शिवं सुंदरं बिंब अब

पूर्ण रुप अंतस्तल में उद्घाटित है

जहाँ संपूर्ण ब्रह्मांड एक लौ के केंद्र में विराजित है 

बंधनों से निर्बंध आत्मरुप वही सच्चा बंधन 

जिसमें मैं बंधी बँधकर जो दीप बनी ।



टिप्पणियाँ

  1. आत्मचिंतन के साथ बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  2. चेतना सत्यं शिवं सुंदरं बिंब अब
    पूर्ण रुप अंतस्तल में उद्घाटित है
    जहाँ संपूर्ण ब्रह्मांड एक लौ के केंद्र में विराजित है
    बंधनों से निर्बंध आत्मरुप वही सच्चा बंधन
    ऐसे निर्बंध में बंधकर सचमुच जीवन दीप सा उज्जवल होगा ।
    बहुत ही गहन लाजवाब सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आज जो सेक्युलरिज्म को लेके राजनीति होती है मतलब जो चीज़ सबको जोड़ने के लिए थी, वो अब बांटने का जरिया बन गई है। बिलकुल सही कहा गया है आपकी कविता के माध्यम से की अब वक़्त आ गया है की धर्म के नाम पद लड़ने से अच्छा है की इंसान की सोच और स्वभाव सुधारो। अगर हम सच में सेक्युलर बन जाएं तो नफरत की इतनी जगह ही नहीं बचेगी।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आप सभी सुधी पाठक जनों के सुझावों / प्रतिक्रियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है ।

Popular posts

अजन्ता - भगवतशरण उपाध्याय रचित निबन्ध

विश्रांत हो जाती

दीप - भाव

स्नेह ममता का

लोक संस्कृति और लोकरंग

पतझड़ की पाती

पतंगें

हँसो हँसो खूब हँसो लाॅफिंग बुध्दा